महाराष्ट्र
… तो झेल नहीं पाओगे, राज ठाकरे को बृजभूषण शरण सिंह की सीधी चुनौती, इतिहास समझाया, पढ़ने-लिखने की भी दी सलाह

महाराष्ट्र में इस समय मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अब बीजेपी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने भाषा विवाद को लेकर राज ठाकरे को सीधी चुनौती दी है. बीजेपी नेता ने कहा,भाषा जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का काम नहीं करती है.
बीजेपी नेता ने भाषा विवाद को लेकर छिड़ी बहस के बीच राज ठाकरे को सीधी चुनौती देते हुए कहा, राज ठाकरे को बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का या उत्तर भारतीयों का जो संबंध है, वो आपकी इस हरकत से टूटने वाला नहीं है. आपको पढ़ना चाहिए , आप शायद पढ़ते-लिखते नहीं है. छत्रपति शिवाजी महाराज को जब औरंगजेब ने बंदी बनाया था. हमारे आगरा के व्यापारियों ने उन्हें कैद से मुक्त कराने का काम किया था.