ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
बिहार

पटना में फिर ठांय-ठांय, BJP नेता की गोली मारकर हत्या; शूटरों ने चार गोलियां मारीं

बिहार के पटना के पुनपुन प्रखंड में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव से सामने आया है. यहां दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट को चार गोलियां मारीं. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में परिजन और स्थानीय लोग सुरेंद्र केवट को पटना एम्स ले गए.

लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पटना में यह गोपाल खेमका की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात है, जिसमें बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया. बताया जा रहा है कि शूटरों ने बीजेपी नेता को करीब चार गोलियां मारीं. सुरेंद्र केवट पुनपुन प्रखंड के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और पिपरा के शेखपुरा गांव में ग्रामीण पशु चिकित्सक और किसानी का काम करते हैं.

खेत पटवन के दौरान मारी गोलियां

सुरेंद्र केवट को खेत पटवन के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना AIIMS ले जाया गया था. वहीं इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद परिजनों के बयान के आधार पर पिपरा थाना में पुलिस ने FIR दर्ज की थी और मामले की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पुरानी रंजिश या राजनीति दुश्मनी!

घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया. FSL की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. सुरेंद्र केवट राजनीति में काफी एक्टिव रहते थे. हालांकि वह नेता होने के साथ-साथ एक किसान और पशु चिकित्सक (Veterinarian) भी थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि सुरेंद्र केवट की हत्या पुरानी रंजिश या राजनीति दुश्मनी के चलते भी कराई जा सकती है.

Related Articles

Back to top button