ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
मध्यप्रदेश

पहले पत्नी को जहर खिलाकर मारा, फिर जमीन में गाड़ा…9 महीने बाद दबोचा गया कातिल पति

मध्य प्रदेश के रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर 9 महीने से फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी और फिर उसे जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस ने आरोपी के ऊपर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था और तब से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

घटना को लेकर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि सोहागी पुलिस ने करीब 9 महीने से फरार आरोपी देवमुनि मांझी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या जहर खिलाकर की थी और शव को खेत में गाड़कर अपनी बेटी को साथ लेकर भाग गया था. उसकी लगातार तलाश की जा रही थी, जिसे अब उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेटी को लेकर खेत से भाग गया

त्योंथर के रहने वाले 59 साल के आरोपी देवमुनि मांझी सोहागी पुलिस के लिए एक वांटेड आरोपी था, जिसने पत्नी की हत्या कर सनसनी फैला दी थी. मृतक रामवती मांझी अपने पति देवमुनि मांझी और पुत्री के साथ जेल रोड त्योंथर स्थित एक खेत पर रहती थी. खेत पर सब्जी की खेती कर अपना जीवनयापन करती थी. 11 अक्टूबर 2024 को मृतका का बेटा अभिलाष मांझी खेत पर गया तो मृतका नहीं मिली. अपनी बहन से पूछा तो बताया कि पापा इलाहाबाद छोड़ आए हैं. कई दिनों तक मृतका के बेटे ने अपनी मां को ढूंढ़ा. लेकिन वो नहीं मिली. आरोपी देवमुनि मांझी अपनी बेटी को लेकर खेत से कहीं भाग गया.

गड्ढे से बरामद की मृतका की लाश

मृतका के बेटे अभिलाष ने थाना सोहागी में अपनी मां रामवती के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तलाश करते हुए अगले दिन मृतका की लाश उसी खेत में गड्ढे से बरामद की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. घटना के बाद से ही आरोपी देवमुनि मांझी अपनी बेटी के साथ फरार चल रहा था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी देवमुनि मांझी की गिरफ्तारी पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित किया था.

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?

आरोपी देवमुनि मांझी को घूरपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ पर जुर्म कबूल कर लिया. एसडीओपी ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद खेत में नाले के पास मृतका के शव को मिट्टी के अंदर गाड़ दिया था और खेत में लगी सब्जी की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर पूरे कचरे को गड्ढे के ऊपर रख दिया था. आरोपी देवमुनि मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है. घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Related Articles

Back to top button