ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
गुजरात

अहमदाबाद विमान हादसा: सुरक्षित हैं फ्यूल स्विच…जांच रिपोर्ट में सवाल उठने के बाद FAA ने दी सफाई

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लैन हादसे की जांच ही चल रही है. पिछले दिनों एक रिपोर्ट में घटना की दो वजहें सामने आई हैं. हालांकि इसकी भी अभी जांच चल रही है. रिपोर्ट में बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच लॉक पर सवाल खड़े किए गए थे. अब अमेरिकी FAA की तरफ से कहा गया है कि बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच लॉक सुरक्षित हैं. FAA की ये टिप्पणी गुजरात प्लेन क्रैश की शुरुआती रिपोर्ट सामने आने के बाद आई है.

नागरिक उड्डयन प्राधिकारियों को भेजे गए एफएए के नोटिफिकेशन में कहा गया कि ईंधन नियंत्रण स्विच का डिजाइन, लॉकिंग फीचर सहित, विभिन्न बोइंग विमान मॉडलों पर समान है, एफएए इस मुद्दे को असुरक्षित स्थिति नहीं मानता है, जिसके लिए मॉडल 787 सहित किसी भी बोइंग विमान मॉडल पर एयरवर्थनेस डायरेक्टिव की आवश्यकता हो.

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने 2018 में जारी विशेष योग्यता सूचना बुलेटिन में बोइंग 787 विमान में फ्यूल कंट्रोल स्विच लॉकिंग में खराबी को लेकर चेतावनी दी थी. हालांकि इस पर ध्यान नहीं दिया गया.

रिपोर्ट में उठे कई तरह के सवाल

एएलपीए इंडिया के अध्यक्ष सैम थॉमस ने रविवार को को बताया, “पायलट को अब कम से कम सुपरवाइजर के तौर पर जांच का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. एएलपीए इंडिया ने कहा कि साल 2018 की रिपोर्ट में संभावित उपकरणों के खराबी के संकेत दिए गए थे.

उड़ान के अंतिम क्षणों में, एक पायलट को कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर पर दूसरे से यह पूछते हुए सुना गया कि उसने ईंधन क्यों बंद कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया है, “दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया.”

इसमें कहा गया है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ईंधन स्विच लगभग एक साथ रन से कटऑफ में बदल गए थे. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि उड़ान के दौरान स्विच कैसे बदल गए.

पायलट की गलती नहीं – सुरक्षा विशेषज्ञ

दो अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि वे एएलपीए इंडिया के जांच में पर्यवेक्षक बनने के अनुरोध का समर्थन करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट पायलट की गलती की ओर कोई पूर्वाग्रह नहीं दर्शाती है. पायलट और पूर्व ALPA अमेरिकी प्रतिनिधि जॉन कॉक्स ने कहा कि AAIB की रिपोर्ट वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष प्रतीत होती है.

Related Articles

Back to top button