ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
टेक्नोलॉजी

15 जुलाई से बदल जाएगा YouTube पर ये सब, लोगों की कमाई पर पड़ेगा असर

आज के डिजिटल दौर में YouTube सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुका है. खासकर YouTube Shorts की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने छोटे और नए क्रिएटर्स को भी नाम और पैसा कमाने का मौका दिया है.

लेकिन अब YouTube अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होगा. इस बदलाव का सीधा असर उन सभी लोगों पर पड़ेगा जो YouTube से कमाई कर रहे हैं या करना चाहते हैं. अगर आप भी वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.

कमाई के नियमों में बदलाव

YouTube अब अपने Partner Program (YPP) में नए नियम लेकर आ रहा है. इससे क्रिएटर्स के लिए Ad Revenue के साथ-साथ और भी तरीकों से कमाई के दरवाजे खुलेंगे. लेकिन इसके लिए कुछ नई शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा.

YPP में जुड़ने के लिए जरूरी शर्तें

कम से कम 500 सब्सक्राइबर, पिछले 90 दिनों में 3 वीडियो अपलोड किए हों या तो 12 महीनों में 3,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए. इसके अलावा 90 दिनों में 3 मिलियन Shorts व्यूज होने चाहिए.

YouTube अब AI-जेनरेटेड कंटेंट, फेक न्यूज, और हेट स्पीच पर सख्ती से नजर रखेगा. अगर कोई क्रिएटर इन नियमों को तोड़ता है तो उनका वीडियो डिमॉनेटाइज किया जा सकता है. चैनल को YPP से हटाया जा सकता है. कमाई बंद हो सकती है.

किन क्रिएटर्स को होगा नुकसान?

जो सिर्फ शॉर्ट वीडियो बनाते हैं लेकिन इंगेजमेंट कम है. जिनका कंटेंट बार-बार Copyright या Reused पाया जाता है. जो केवल AI जनरेटेड वीडियो बनाकर YouTube की पॉलिसी तोड़ते है तो इससे कमाई पर असर पड़ सकता है.

कैसे बचें इन बदलावों के नुकसान से?

ओरिजिनल और क्वालिटी कंटेंट बनाएं. नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें. AI कंटेंट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. Copyright फ्री म्यूजिक, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करें. इसके अलावा YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलो करें.

Related Articles

Back to top button