हिमाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री इमरान अंसारी ने ऐसा क्या कह दिया कि सुन्नी और शिया सब करने लगे बॉयकॉट ?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री इमरान अंसारी इन दिनों अपने बयान के कारण विवादों में घिरे हुए हैं. उनके बयान से न सिर्फ सुन्नी मुसलमान नाराज हैं बल्कि शिया मुसलमान भी उनके विरोध में उतर आए हैं. यही कारण है कि कश्मीर स्थित इस्लामी संगठन मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने अंसारी का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. एमएमयू ने अंसारी की टिप्पणी को इस्लामी एकता के खिलाफ हमला बताया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कई शिया धर्मगुरुओं ने भी अंसारी की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है.
एमएमयू ने साफ कहा कि पहले इमरान अंसारी के बयान सामने आने के बाद लगा था कि वे अपनी गलती सुधार लेंगे. हालांकि गलती सुधारने के बजाय वह अब सार्वजनिक रूप से पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के पूजनीय साथियों को अपशब्द कहने और उनका अनादर करने पर उतर आए हैं.