ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
देश

कर्नाटक: ज्वेलरी शॉप में डकैतों ने डाला डाका, 820 ग्राम सोना लेकर फरार; CCTV में कैद अपराधी

कर्नाटक के कलबुर्गी शहर के सराफ बाजार में डकैतों ने सोने की एक दुकान को लूट लिया. घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है. 4 डकैत दुकान मालिक पर बंदूक तानकर करोड़ों के गहने लेकर फरार हो गए. घटना कलबुर्गी शहर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है. डकैती के दौरान केवल चार लोग ही देखे गए थे. लेकिन पुलिस के हाथ एक अहम सुराग हाथ लगा है. पता चला है कि डकैती में चार लोगों ने नहीं, बल्कि पांच लोगों शामिल थे.

पुलिस को एक और मास्टरमाइंड के बारे में सुराग मिला है. डकैती के बाद जब चारों बस स्टैंड पहुंचे, तो एक और व्यक्ति अंदर घुसा. फ़िलहाल, पांचवें आरोपी की ओर से इन चारों को आर्थिक मदद पहुँचाने का सुराग मिला है.

फोन टैपिंग के माध्यम से आरोपियों की तलाश

पुलिस को जानकारी मिली है कि डकैती के बाद पांचवें आरोपी ने ही मोबाइल का इस्तेमाल किया था, उसने फ़ोनपे से बस अड्डे के पास एक होटल को पैसे ट्रांसफर किए थे. इसी फ़ोनपे नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आशंका है कि आरोपी कलबुर्गी बस स्टैंड के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से बस में सवार होकर हैदराबाद और फिर वहां से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ. इसलिए, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पश्चिम बंगाल भी गई है.

योजना के तहत डकैती

आरोपियों ने सुनियोजित योजना के तहत लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी लूट से पहले सोने की दुकान पर नजर बनाए हुए थे. सबसे पहले एक आरोपी ने गार्ड का ध्यान भटकाने के लिए शरारत की, और दूसरा मोबाइल फोन पर बात करने का नाटक करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. बाकी के आरोपी ने फोन का इस्तेमाल नहीं किया. इस दौरान वे इशारा करते रहे. इशारा मिलते ही दो और बंदूकधारी अंदर घुस आए, और ज्वेलरी शॉप के कर्मचारियों के सिर पर बंदूक तान दिया. इसके बाद आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया,और ऑटो में सवार होकर भाग निकले. ताकी किसी को सक न हो. इस दौरान आरोपियों के ऑटो में बैठकर भागने का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया

820 ग्राम सोने की चोरी

दुकान मालिक ने बताया कि दो-तीन किलो सोना चोरी हुआ है, लेकिन जांच करने पर पता चला कि ये 820 ग्राम सोने के गहने थे जो चोरी हुए है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी व मोबाइल टावर के लोकेशन के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button