उत्तरप्रदेश
पति की मौत, पेंटर से हुआ प्यार… लिव इन में रह रही महिला का प्रेमी ही बन गया कातिल, चाकू से गोदकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में लिव इन में रह रही महिला की उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पति की मौत के बाद महिला का पड़ोस में रहने वाले पेंटर के साथ चक्कर चल गया था. अब महिला का पेंटर प्रेमी ही उसका कातिल बन गया. हत्या की लाइव फुटेज सीसीटीटी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के बलोच टोला सिपाह की है. 45 साल की शाकिमुन निशा उर्फ सीमा के पति शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी. उनके पड़ोस में किराए के मकान में आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बक्सपुर का रहने वाला मोहम्मद रुस्तम रहकर पेंटिंग का काम करता था. पति की मौत के बाद पेंटर से सीमा की नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों लिव इन में रहने लगे थे.