ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
बिहार

कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, 36 घंटे से थे लापता… पत्नी को किया था फोन, फिर हो गए थे गायब

बिहार के पटना में लापता ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव मिला है. वह पिछले 36 घंटों से लापता थे, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी और अब उनका शव बेउर इलाके के एक कुएं से बरामद हुआ. अभिषेक वरुण पटना के कंकड़बाग के रहने वाले थे और ICICI लोम्बार्ड में ब्रांच मैनेजर थे. उनके गायब होने पर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया गया था.

ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण रविवार रात रामकृष्ण नगर इलाके में अपने परिवार के साथ एक पार्टी में गए थे. उन्होंने पत्नी और बच्चों को फंक्शन में शामिल होने के बाद घर भेज दिया. लेकिन खुद वहीं रुक गए. उन्होंने कहा कि वह बाद में आएंगे. इसके बाद रात को करीब 3 बजे अभिषेक वरुण का उनकी पत्नी के पास फोन आया. अभिषेक ने बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. उनकी पत्नी के मुताबिक एक्सीडेंट की जानकारी देने के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और फिर कोई संपर्क नहीं हो पाया.

कुएं से बरामद हुआ शव

अभिषेक वरुण के परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच अभिषेक के परिजनों ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस भी अभिषेक की तलाश में जुट गई. अब अभिषेक वरुण का बेउर इलाके में एक कुएं से शव बरामद हुआ. उनकी मौत कैसे हुई. अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि उन्होंने आखिरी बार अपनी पत्नी को फोन पर उनका एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी.

आखिरी लोकेशन बेउर थी

लेकिन एक्सीडेंट की जानकारी के बाद अभिषेक का कुछ पता नहीं लग पाया था. उनकी आखिरी लोकेशन बेउर थाना क्षेत्र ही आ रही थी, जहां से उनका शव बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जिस कुएं से उनका शव मिला है. उसी कुएं में उनकी स्कूटी और उनके चप्पल भी बरामद हुए हैं. अब वरुण की रहस्यमयी तरीके से हुए इस मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Related Articles

Back to top button