डूब गए मंदिर, ढह गया पुल, बह गई भैंसें… यूपी में मानसून से तबाही! 34 जिलों में अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में मानसून के प्रभाव से भारी बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी मानसूनी बरसात दखने को मिल रही है. प्रदेश में ये मानसूनी बारिश तबाही मचा रही है. सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर और बरेली समेत 15 शहरों में तेज बरसात हुई. बारिश के कारण कानपुर में श्री आनंदेश्वर मंदिर के बाहर लगभग 500 मीटर के दायरे में जलभराव हो गया. प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी उफान पर हैं.
यहां नदियों का पानी लेटे हनुमान मंदिर तक आ गया है. उधर भगवान शिव की नगरी काशी में भी बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है. यहां नदी का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. यहां रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80 फीसदी तक डूब गया है. सभी घाटों का संपर्क टूट गया है. इस कारण श्रद्धालु परेशान हैं. वहीं चित्रकूट में बारिश से वाल्मीकि नदी पर बने पुल का एप्रोच धंस गया है.