ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
मध्यप्रदेश

फ्रूटी निकाली और पूछा- थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या… महानगरी एक्सप्रेस में जहरखुरानी, यूपी के यात्रियों का नोट से भरा बैग ले गया बदमाश

खंडवा। सीएसटी मुंबई से चलकर वाराणसी को जाने वाली डाउन 22177 महानगरी एक्सप्रेस (Mahanagari Express) में यात्रियों के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है। एक बदमाश बनारस जाने का कहकर मुंबई स्टेशन से यात्रियों के साथ चढ़ता है। कुछ देर में उनसे दोस्ती कर लेता है और फिर उन्हें फ्रूटी का ऑफर देता है।

चार यात्री फ्रूटी पीते हैं, जिसके बाद उन्हें नींद लग जाती है। मौका पाते ही बदमाश नकदी से भरा बैग, मोबाइल आदि सामान उठाता है और फरार हो जाता है। सुबह जब यात्रियों को होश आता है, तो उनका सामान गायब मिलता है।

यात्री रेलवे पुलिस को सूचना देते हैं, जिसके बाद उन्हें खंडवा स्टेशन पर बेहोशी की हालत में उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।

बीती रात 12 बजे बाद की घटना

  • घटना बीती रात करीब 12 से डेढ़ बजे की बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के थाना अरोहरा जुड़ाई निवासी 22 वर्षीय यात्री अनील पुत्र कल्लू चौहान ने बताया कि वो अपने मित्र अजय पुत्र गुलाब निवासी अमाव, उत्तरप्रदेश के साथ 10 जुलाई को मुंबई घूमने गए थे।
  • घूमने के बाद वापसी के लिए दोनों 15 जुलाई की रात को 12 बजे महानगरी एक्सप्रेस में चढ़े थे। इस दौरान उनके साथ कुछ और यात्री भी थे, जिनमें से एक ने उनसे कुछ देर बात की और उनके साथ चलने का कहकर ट्रेन में बैठ गया।

फ्रूटी निकाली और पूछा- थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या

यात्री अनिल ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने हमें बातों में लगा लिया था। कुछ देर बाद उसने आधा लीटर वाली फ्रूटी की बोतल निकाली और पूछा कि थोड़ी-थोड़ी लोगे क्या। काफी देर से वो व्यक्ति हमारे साथ था, हमें कोई संकोच नहीं हुआ, इसलिए हमने फ्रूटी पी ली। कुछ देर बाद हमें होश ही नहीं रहा और नींद लग गई। हमारे पास चार बैग थे, जिसमें करीब दो में करीब 12 हजार रुपये रखे हुए थे। रुपये भरा बैग गायब हो गया। अनिल का मोबाइल भी नहीं मिला।

कावड़ यात्रा में शामिल होने जा रहा था, हो गई चोरी

  • उत्तर प्रदेश के कवाड़ निवासी यात्री आनंद कुमार ने बताया कि वो मुंबई में काम करते हैं। उनके गांव में बोल-बम कावड़ यात्रा निकलने वाली थी। यात्रा में शामिल होने के लिए वे महानगरी एक्सप्रेस से वापस जा रहे थे।
  • एक व्यक्ति के द्वारा दी गई फ्रूटी का एक घूंट पीने के बाद उन्हें होश नहीं रहा। जब होश आया, तो मोबाइल और चार हजार रुपये से भरा बैग गायब था।
  • वहीं अस्पताल में मणिनगर, उत्तर प्रदेश के 54 वर्षीय यात्री कन्हैया पुत्र सुरदास को भी भर्ती किया गया है। वो फिलहाल कुछ कहने, सुनने की स्थिति में नहीं है।

Related Articles

Back to top button