सचखंड श्री दरबार साहिब में Blast की धमकी के बाद पुलिस का Action, लोगों से की जा रही अपील

अमृतसर: श्री दरबार साहिब को बम से उड़ने की धमकी भरी ईमेल आने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। एक तरफ एस.जी.पी.सी. की टास्क फोर्स गुरुद्वारा परिसर में पूरी तरह सतर्क हो गई है, वहीं दूसरी तरफ कमिश्नरेट पुलिस ने श्री दरबार साहिब के बाहर व आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि एक ईमेल मिली है जिसमें आर.डी.एक्स. से श्री दरबार साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई है और ई-मेल में समय के साथ सतर्क रहने को कहा गया है। ई-मेल से यह लग रहा है कि डर का माहौल पैदा करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि धमकी के बाद श्री दरबार साहिब परिसर में सुरक्षा प्रबंध बढ़ा दिए गए हैं।
एस.जी.पी.सी. टास्क फोर्स को संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु की पूरी जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से पूर्व उस पर काबू पाया जा सके। ई-मेल के बारे में पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है और अब यह ई-मेल किसने व कहां से भेजी है, उसके बारे में जांच चल रही है।
क्या कहना है पुलिस कमिश्नर का?
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि ई-मेल के जरिए श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी आने के बाद सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। थाना कोतवाली में केस दर्ज किए जाने के साथ-साथ स्टेट साइबर क्राइम एजेंसियों को बारीकी के साथ मामले की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल श्री दरबार साहिब के बाहर व आस-पास के क्षेत्र में हम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ-साथ कमांडो फोर्स व भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस तरह से ई-मेल भेजना किसी शरारती तत्व का काम लगता है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह अधिकतर साउथ इंडिया की बात कर रहा है, जिसमें श्री दरबार साहिब में ब्लास्ट करने की भी धमकी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है, इसलिए किसी भी शहर वासी को घबराने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्द आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा।