ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी? बाढ़ में फंसे बछड़े की बचाई जान, प्लास्टिक में लपेटकर कंधे पर उठाकर ले गया शख्स
मध्यप्रदेश

सिंगरौली में सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए पानी की तरह बहा खून

सिंगरौली : सिंगरौली जिले के ग्राम कसर में दो परिवारों के बीच हिंसक संघर्ष से पूरे गांव में सनसनी और दहशत फैल गई. सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवारों के बीच ऐसा खूनी संघर्ष हुआ कि जिसने भी देखा अंदर तक दहल गया. गांव का कोई व्यक्ति इस दौरान बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं दिखा सका. क्योंकि दोनों पक्षों के ऊपर खून सवार था.

धारदार हथियार के साथ खूब चले लट्ठ

मामले के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव कसर में काफी दिनों से दो परिवारों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े हुए. 2 दिन पहले दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर फिर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों परिवार लाठियां और धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान 4 लोग खून से लथपथ हो गए.

एक व्यक्ति की रीवा के अस्पताल में मौत

एक पक्ष के रब्बन निशा ने बताया “उनके घर के बगल की सरकारी जमीन पर उनका पहले से ही कब्जा है. पड़ोस में रहने वाला हाजिल का परिवार इस जमीन पर कब्जा करना चाहता था. इसी विवाद में हाजिल और उसके परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडों से उन पर हमला कर दिया.” हमले में रब्बन निशा, उसके पति महताब आलम, पुत्र और देवर शहादत अली घायल हुए. महताब आलम को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई.

5 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर, एक गिरफ्तार

गंभीर रूप से घायल शहादत अली का इलाज सिंगरौली के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. रब्बन निशा और दूसरों का भी इलाज जारी है. इस मामले में बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया “पहले मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. एक व्यक्ति की मौत के बाद अब धाराएं बढ़ाई जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है. घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है.”

Related Articles

Back to top button