ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
बिहार

चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा

बिहार के पटना से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पारस हॉस्पिटल के अंदर कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बाकी के चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बदमाश तौसीफ उर्फ बादशाह की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. यानि अब हत्याकांड में पांचों की गिरफ्तारी हो गई है. पश्चिम बंगाल में STF की छापेमारी के दौरान चारों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.

बताया जा रहा है कि कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस इन सभी को लेकर पटना पहुंचेगी. ये सभी हत्याकांड में शामिल थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि कुछ और लोग भी इस पूरे मामले में शामिल है जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

हालांकि पुलिस के सूत्र पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. कुछ भी नहीं बता रहे. देखना होगा कि पुलिस इस पर कब और क्या बयान देती है. बताया जा रहा है कि तौसीफ के अलावा दूसरा हत्यारोपी आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत सिंह है.

कौन था कुख्यात चंदन मिश्रा?

पटना में गुरुवार की सुबह निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर चंदन की हत्या कर दी. ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई. चंदन मिश्रा पारस अस्पताल के ICU वार्ड नंबर 209 में भर्ती था. यहां पांच शूटर्स बेखौफ होकर पहुंचे और अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की. जिससे उसकी मौत हो गई. चंदन मिश्रा नाम का व्यक्ति जो पटना के बेऊर जेल में बंद था, वो भी हत्या के जुर्म में ही जेल में था. पैरोल पर इलाज कराने पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था. चंदन मिश्रा 10 से ज्यादा हत्याओं का आरोपी था. बक्सर में चंदन एक गैंग चलाता था. उस गैंग का वो लीडर था.

तीन सीसीटीवी फुटेज वायरल

इससे पहले हत्याकांड से जुड़े तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. दो हत्या से पहले के और एक हत्या के बाद का. एक सीसीटीवी फुटेज में चंदन की हत्या से पहले पांचों आरोपी पारस अस्पताल के पास एक गली में खड़े दिखे. इसमें पांचों आपस में हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. दूसरे सीसीटीवी फुटेज ICU वार्ड में एंट्री का था. जबकि, तीसरे फुटेज में अपराधी बेखौफ होकर बाइक पर भागते दिखे.

Related Articles

Back to top button