ब्रेकिंग
पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज KGMU में 'लव जिहाद' का बड़ा सिंडिकेट? अब UP STF खोलेगी फाइलें, धर्मांतरण के खेल का होगा पर्दाफाश! पटना में गूंजी दिनकर की 'रश्मि रथी': बच्चों की जादुई प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन, 'सुनो-सुनाओ' में... टीबी के मरीजों का इलाज हुआ आसान…IRL को मिला CTD सिर्टिफिकेशन रक्षक बना भक्षक! नशे में धुत डॉक्टर ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर मचाया तांडव, दो सगे भाइयों की कुचली खुश...
देश

पुरी में दरिंदगी की हद! नाबालिग को जिंदा जलाया, पटनायक बोले- अपराधियों में सजा का डर नहीं

ओडिशा के पुरी जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन युवकों ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, नाबालिग लड़की शनिवार सुबह बालंगा क्षेत्र में एक दोस्त से मिलने गई थी.उसी दौरान तीन युवकों ने अचानक उस पर हमला कर उसे ज्वलनशील पदार्थ से भिगोकर आग लगा दी. घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

लड़की की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और उसे तुरंत पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुरी एसपी इंचार्ज पिनाक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है, और आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि हमें अभी तक किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है, और ग्रामीण जानकारी देने से कतरा रहे हैं.

विपक्ष का सरकार पर हमला

नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शासन की विफलता की ओर इशारा करती हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जिन्हें सजा मिलने की कोई चिंता नहीं. क्या ओडिशा सरकार इस गहरी नींद से जागेगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई करेगी? महिलाओं के लिए ओडिशा असुरक्षित होता जा रहा है.

महिला सुरक्षा पर चिंता

इस घटना पर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रभाती परीडा ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, पीड़िता को तुरंत एम्स भुवनेश्वर शिफ्ट किया गया है, और राज्य सरकार उसके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की जांच और आरोपियों की तलाश

इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. PCC की स्टडी कमेटी (श्रीकांत जेना, जयदेव जेना, देवाशीष पटनायक, मानस आचार्य, प्रदीप महापात्र) दोपहर 12:15 बजे एस्म पहुंचकर पीड़िता की हालत का जायजा लिया. वहीं BJD का प्रतिनिधिमंडल भी एस्म जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेगा.

यह घटना फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की आत्मदाह की घटना के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. अब पुरी की इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Articles

Back to top button