ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
बिहार

बिहार: कार पर हमला, मोबाइल छीना…रोहतास में महिला CO के साथ लूटपाट; दोस्त के साथ पहाड़ घूमने गई थी

बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक महिला सीओ के साथ लूटपाट की है. हालांकि लूटपाट करने वाले बदमाशों में से तीन की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. सूर्यपुरा की अंचल अधिकारी अपने एक पुरुष मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी के पास स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास गईं थी. महिला अधिकारी अपनी निजी यात्रा पर थीं.

उन्होंने अपनी कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और अपने पुरुष मित्र के साथ पहाड़ की तरफ गई हुईं थी. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को घेर लिया. ग्रामीणों ने महिला सीओ और उनके साथ मौजूद पुरुष मित्र से कई सवाल भी किए. उनसे यह भी पूछा गया कि गाड़ी को यहां खड़ी करके दोनों पहाड़ की तरफ क्या करने गए. सवाल और जवाब के बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. फिर नोंकझोंक शुरू हो गई.

कुछ युवकों ने अधिकारी के साथ किया दुर्व्यवहार

हालात तब और बिगड़ गए, जब कुछ युवकों ने महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. कार के शीशे पर हमला कर दिया गया. वाहन के आगे बाइक को गिराकर रास्ते को रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान महिला अधिकारी के मोबाइल फोन और उनका बैग छीन लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया गया.

पुलिस ने बरामद किया मोबाइल

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दरिगांव थाना पुलिस तुरंत एक्टिव मोड में आई. पुलिस ने घटना को लेकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने महिला अधिकारी के छीने गए मोबाइल को बरामद कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एक महिला अधिकारी के साथ इस प्रकार की अभद्रता और उनसे किए गए अनावश्यक सवाल-जवाब को लेकर के कई प्रश्न भी खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने इस पूरी घटना को काफी गंभीरता से लिया है.

Related Articles

Back to top button