ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ किश्तवाड़ के डाचन एरिया में चल रही है. सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है. बताया है कि यहां जैश के कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

इलाके की पूरी घेराबंदी की गई है. इस ऑपरेशन में सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से शामिल हैं. ये मुठभेड़ आज दोपहर के समय शुरू हुई है. आतंकियों को घेरकर दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी की मौत या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बल लगातार पैनी नजर रखे हुए हैं.

दरअसल, एक दिन पहले काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट घाटी के चार जिलों में 10 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाई थी. ये छापेमारी सीमा पार से जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल्ला गाजी द्वारा संचालित स्लीपर सेल और भर्ती नेटवर्क से जुड़ी हुई थी. यह तलाशी अभियान पुलवामा, श्रीनगर और बडगाम के कुछ जिलों में की चलाई गई थी.

J-K में आतंक के खिलाफ एक्शन

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने एक बार फिर बड़ा आतंक विरोधी अभियान छेड़ दिया है. किश्तवाड़ जिले में इससे पहले भी व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. पिछले दिनों राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जैसे संवेदनशील पहाड़ी जिलों में 70 से अधिक तलाशी अभियान चलाए गए.

6 जिलों में 50-60 आतंकी एक्टिव

सेना सूत्रों के मुताबिक, राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर जिलों में फिलहाल 50 से 60 आतंकियों की सक्रियता के इनपुट हैं. इनमें अधिकतर आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं और छोटे-छोटे ग्रुपों में बंटकर गतिविधियां कर रहे हैं. इसके अलावा, LoC पार 70 से ज्यादा आतंकी लॉन्चपैड्स पर घुसपैठ की कोशिश में बैठे हैं, लेकिन सेना की सतर्कता से उनकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है.

Related Articles

Back to top button