ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
मध्यप्रदेश

छतरपुर में मजदूर की बदली किस्मत, अचानक बन गया लखपति, खुदाई के दौरान मिले हीरे

छतरपुर।  मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खुरदरे पत्थरों के बीच वर्षों तक कड़ी मेहनत करने वाले हाथों को किस्मत ने चमकता हुआ इनाम सौंपा है, हम बात कर रहे हैं छतरपुर जिले के कटिया गांव के रहने वाले एक मजदूर दंपत्ति की, जिन्हें सालों की मेहनत के बाद पन्ना की हीरा खदान में आधा दर्जन से ज्यादा हीरे मिले हैं। कटिया गांव के रहने वाले हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव बीते पांच वर्षों से पन्ना की हीरा खदान में मजदूरी कर रहे थे।

तपती धूप, छाले पड़े हाथ और थक कर चूर हो जाने वाले दिन—लेकिन मन में एक आस कि शायद कभी उनकी मेहनत उन्हें कोई बड़ी सौगात दे दे, और हुआ भी ऐसा ही। हाल ही में खुदाई के दौरान उन्हें कुल आठ हीरे मिले, जिनमें कुछ पक्के और कुछ कच्चे हैं। इन हीरों को देखकर विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि इनकी कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है। फिलहाल हीरे, संग्रहालय में जमा कर परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि उनकी शुद्धता और मूल्य का सटीक आंकलन किया जा सके।

हरगोविंद बताते हैं कि कुछ समय पहले उनके छोटे भाई को भी एक हीरा मिला था, लेकिन जानकारी के अभाव में उसने 2.5 लाख रुपये का हीरा मात्र एक लाख रुपये में बेच दिया था। इस बार जब परिवार को दोबारा हीरे मिले तो वे कोई गलती न करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से जमा करवाने की तैयारी में है। हीरे मिलने से न सिर्फ हरगोविंद और पवन देवी के घर में खुशियों की रोशनी है, बल्कि पूरा गांव भी इस चमत्कारी संयोग को लेकर उत्साहित है।

Related Articles

Back to top button