दिल्ली/NCR
अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

गुजरात ATS ने अल कायदा के मॉड्यूल AQIS का भंडाफोड़ किया है. ATS ने AQIS के कुल चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो की गिरफ्तारी गुजरात से हुई है तो वहीं एक की दिल्ली तो एक की नोएडा से हुई है.