ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
राजस्थान

शादी के बाद पति को पिलाई दूध, बेहोश होते ही दुल्हन ने कर डाला कांड… सच्चाई जान परिवार ने पकड़ लिया माथा

राजस्थान के आबूरोड़ के रीको थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की गैंग का भंड़ाफोड किया है. यह गैंग सबसे पहले किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाता और अपने ही गैंग की महिला के साथ उसकी शादी करवा देता. शादी के एक-दो दिन बाद महिला परिवार के सदस्यों के खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दे देती, जिसे लेकर परिवार के सदस्य बदहवास हो जाते. इसके बाद महिला घर में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो जाती थी.

पुलिस ने बताया कि मामला बीते 14 अप्रैल का है. सांतपुर के रहने वाले पुष्पकांत उपाध्याय नाम के लड़के व उसके परिवार को शिवगंज शादी करवाने के नाम पर बुलाया गया. जहां बंदना पटेल, अनवर, शांति व अन्य लोग उनसे मिले. इसके बाद उन्होंने ढाई लाख रुपए लेकर एक मंदिर में उत्तर-प्रदेश निवासी वंदना पटेल से पुष्पकांत की साथ शादी करवाई.

खाने में मिलाया नशीला पदार्थ

शादी के बाद वंदना पीड़ित पुष्पकांत के घर आ गई. दो दिन तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद जो हुआ पीड़ित परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गई. दरअसल तीसरे दिन 17 अप्रैल की रात वंदना ने खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हा व उसकी मां को दे दिया, जिसके बाद वो दोनों बदहवास हो गए. मौका मिलते ही वंदना पटेल घर के कीमती सामान लूट कर फरार हो गई. इसके पश्च्यात दहवास मां-बेटे का पालनपुर के अस्पताल में इलाज चला.

अन्य वारदात को अंजाम देने आशंका

इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद उत्तर-प्रदेश के रहने वाले अनवर फकीर, शांति देवी सेन और वंदना पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आशंका है कि ये आरोपी अन्य आपराधिक वारदात में भी शामिल हो सकते है.

Related Articles

Back to top button