महाराष्ट्र
विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ये बात

महाराष्ट्र की राजनीति में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विवादों में घिरे हुए हैं. विधानसभा भवन में सत्र के दौरान मोबाइल पर रमी खेलते हुए माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विपक्ष इस वीडियो पर तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है. रमी मास्टर कृषि मंत्री, किसान गारंटी भूलकर रमी खेलते हैं, इस पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कृषि मंत्री के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.
अजित पवार हाल ही में विभिन्न विकास कार्यों से जुड़ी बैठकों में शामिल हुए थे. इसके बाद प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिलकर इस पर फैसला लेंगे.