ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
उत्तरप्रदेश

पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मौलवी का बेटा अपनी पहचान बदलकर पिछले कई सालों से मंदिर की सेवा कर रहा था. वह पहले दिल्ली फिर मेरठ और उसके बाद मुजफ्फरनगर के खतौली के मंदिर में रह चुका है. आरोपी का नाम कासिम उर्फ कृष्ण है. आरोपी का असली नाम कासिम है. कासिम मेरठ के दादरी गांव के शिव मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था जहां इसे पुलिस गिरफ्तार किया है.

दरअसल कासिम मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव के शिव मंदिर में पंडित के रूप में सेवा का रहा था. आरोपी कासिम ने मंदिर में रहने के लिए कहीं से पूरी ट्रेनिंग भी ली हुई थी. कासिम को कृष्ण बन कर रहने के लिए मंत्र के साथ हाथ की रेखा पढ़नी भी आती थी. इतना ही नहीं ये अपनी ठिकाने भी बदलता रहता था.

ऐसे हुआ खुलासा

मेरठ के दादरी गांव के एक शिव मंदिर में लगभग एक साल से कासिम, कृष्ण कुमार के नाम से पंडित बन कर रह रहा था. इसके बाद कासिम मुजफ्फरनगर के खतौली के किसी मंदिर में एक महीने पहले से रहने लगा था, जिसके बाद कासिम वापस मेरठ के उसी शिव मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर आता है. पुलिस बताया कि शिकायत मिली थी कि ये मंदिर के दानपात्र को खोल रहा था, लोगो ने इसका विरोध किया कि तुम जब यहां से चले गए तो दान पर तुम्हारा कोई हक नहीं. इसी को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद कासिम से पूछताछ हुई तो पता चला कि पंडित का नाम कासिम है जो कृष्ण बनकर रह रहा था.

बदलता रहता था ठिकाना

पुलिस की माने तो, कासिम पहले दिल्ली के कालका मंदिर में रह रहा था. इसके बाद वह मेरठ आ गया और दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में शिव मंदिर में रहने लगा. वहां पर कासिम ने अपना नाम कृष्ण बताया और लगभग 1 साल तक कासिम कृष्ण बनकर मंदिर में रहा और विधि विधान के साथ पूजा भी करी. पुलिस ने बताया कि वह लगभग 1 महीने पहले मुजफ्फरनगर के खतौली के किसी मंदिर में रहने लगा था. 23 जुलाई शिवरात्रि के दिन कासिम वापस मंदिर में आता है और दान पत्र को खोलने लगता है, जिसकी शिकायत पुलिस को मिली. इसके बाद पूछताछ में पता चला कि कासिम अपनी पहचान छुपा कर पुजारी के रूप में कृष्ण बनकर रह रहा था.

मेरठ के एसएसपी ने क्या कहा?

इस मामले में मेरठ के एसपी डॉक्टर विपिन तारा ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था. उसका असली नाम कासिम है. कासिम मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि यह दान पत्र खोल रहा है, जिसकी शिकायत पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी पूछताछ में पता चला कि आरोपी कासिम अपनी पहचान छुपा कर मंदिर में रह रहा था. आरोपी कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है

Related Articles

Back to top button