गुजरात
अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की जान गई. घटना के बाद पायलटों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें पता चला है कि हादसे के 4 दिन बाद यानी कि 16 जून को 112 से पायलट्स अचानक बीमार पड़ गए. इन सभी ने सिक लीव ली थी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने संसद में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एअर इंडिया AI-171 हादसे के बाद सभी फ्लीट के पायलटों की तरफ से सिक लीव के मामले में बढ़े हैं.