ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
व्यापार

India-UK ट्रेड डील के बाद बाजार में भारी गिरावट, 2 दिन में 1100 अंक टूटा सेंसेक्स

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले दो काराबोरी दिन में 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया है. खबर लिखे जाने तक शुक्रवार को सेंसेक्स 81,641.44 पर करीब 550 अंकों की गिरावट के साथ करोबार कर रहा है. कारोबार के समय सेंसेक्स 600 अंक या लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 81,546.04 के निचले स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 भी लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 24,844 के निचले स्तर पर आ गया. वहीं, बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई है.

सेंसेक्स पर लिस्टेड सन फॉर्मा, टीसीएस और भारती एयरटेल को छोड़कर बाकी कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रही हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस सर्विसेज के शेयर करीब 5 फीसदी गोता लगा गए हैं. दो दिन पहले बुधवार को जब मार्केट बंद हुआ था तब बीएसई का मार्कट का कैप 4,60,35,264.91 करोड़ था जो कि शुक्रवार को जब सेंसेक्स ने 81,539.97 का लो बनाया तब वह घटकर 45,270,829.39 करोड़ रुपये पर गया. इस हिसाब से निवेशकों को आज के लो के हिसाब से करीब 8 लाख लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. वहीं, अकेले शुक्रवार को ही निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो गया.

ये हैं टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स

शेयर बाजार की आंधी में आज सेंसेक्स पर लिस्टेड बड़ी-बड़ी कंपनियां धराधाई हो गईं. बजाज फाइनेंस के साथ सरकारी नवरत्न कंपनी पावरग्रिड, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स को शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फॉर्मा और एयरटेल को छोड़कर ऑटो, टेक सहित सरकारी कंपनियों के स्टॉक दबाव में हैं. सेंसेक्स पर सनफॉर्मा में मामूली 0.37 प्रतिशत की तेजी दिखाई दे रही है. वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए हैं.

शेयर बाजार में गिरावट के कारण

भारत-अमेरिका की ट्रेड डील में देरी

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार सौदे को लेकर कोई स्पष्ट प्रगति नहीं दिख रही है, हालांकि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. सूत्रों के अनुसार, इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है. अमेरिका ने जापान, फिलीपींस, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे कई एशियाई देशों के साथ व्यापार समझौते किए हैं, लेकिन भारत के साथ संभावित सौदे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में अब तक एफपीआई ने कैश सेगमेंट में 28,528 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी बेची है. पिछले चार दिनों में ही एफपीआई ने कैश सेगमेंट में भारतीय शेयरों से 11,572 करोड़ रुपये निकाले हैं.

पहली तिमाही के कमजोर नतीजे

भारतीय कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे अपेक्षाओं से कमजोर रहे हैं, जिससे बाजार का मूड सुस्त बना हुआ है. आईटी और वित्तीय क्षेत्रों में अपेक्षाकृत अधिक निराशा देखी गई है. हालांकि पहली तिमाही के लिए उम्मीदें वैसे भी सीमित थीं, लेकिन कंपनियों के सतर्क प्रबंधन बयानों ने बाजार की धारणा को और प्रभावित किया है.

Related Articles

Back to top button