India-UK ट्रेड डील के बाद बाजार में भारी गिरावट, 2 दिन में 1100 अंक टूटा सेंसेक्स

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले दो काराबोरी दिन में 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया है. खबर लिखे जाने तक शुक्रवार को सेंसेक्स 81,641.44 पर करीब 550 अंकों की गिरावट के साथ करोबार कर रहा है. कारोबार के समय सेंसेक्स 600 अंक या लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 81,546.04 के निचले स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 भी लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 24,844 के निचले स्तर पर आ गया. वहीं, बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई है.
सेंसेक्स पर लिस्टेड सन फॉर्मा, टीसीएस और भारती एयरटेल को छोड़कर बाकी कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रही हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस सर्विसेज के शेयर करीब 5 फीसदी गोता लगा गए हैं. दो दिन पहले बुधवार को जब मार्केट बंद हुआ था तब बीएसई का मार्कट का कैप 4,60,35,264.91 करोड़ था जो कि शुक्रवार को जब सेंसेक्स ने 81,539.97 का लो बनाया तब वह घटकर 45,270,829.39 करोड़ रुपये पर गया. इस हिसाब से निवेशकों को आज के लो के हिसाब से करीब 8 लाख लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. वहीं, अकेले शुक्रवार को ही निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का घाटा हो गया.