झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल

राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना के पास पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत गिरने से करीब 34 बच्चे घायल हो गए. हादसे में 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन बच्चों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया गया है. चार बच्चों के शवों को मनोहर थाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चरी में रखा गया है. स्कूल की छत गिरने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक लापरवाही मानते हुए स्कूल के 5 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है.
घायल बच्चों और मृत बच्चों के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल काफी पुराना हो चुका था. उनका कहना है कि स्कूल करीब 50 साल पुराना है. कुछ अभिभावकों का कहना है कि वह खुद भी इसी स्कूल में पढ़े हैं. उसके बाद उनके बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को स्कूल के पुराने होने की कई बार शिकायत की जा चुकी थी. इतनी शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन ने इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया.