पंजाब के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी, इन तारीखों में होगी भारी बारिश

पंजाब में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो आने वाले तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बीते 24 घंटे में राज्य का औसत तापमान 1.7 डिग्री तक गिर गया है, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है।
विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर के 50-75% हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, मानसा, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, संगरूर और पटियाला में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, अमृतसर और तरनतारन के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा तापमान जिला बठिंडा में 38 डिग्री जबकि सबसे ज्यादा बारिश पटियाला में 32.4 मिमी दर्ज की गई है।