लाइफ स्टाइल
Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें

हर चेहरे की एक अपनी चमक होती है, और उसी चमक को निखारने के लिए जरूरी होता है सही मेकअप का चुनाव. वैसे तो मेकअप कई तरह के होते हैं. लेकिन जो सबसे पॉपुलर हैं वो है Dewy और Matte फिनिश मेकअप लुक. लेकिन हर किसी पर हर तरह का मेकअप सूट नहीं करता है और कभी-कभी तो गलत मेकअप लुक को पूरा बिगाड़ भी सकता है.
अक्सर हम सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग लुक्स देखकर वही लुक अपनाने की कोशिश करते हैं, चाहे वो हमारे चेहरे और स्किन टाइप पर सूट करे या नहीं. नतीजा ये होता है कि ये लुक को बिगाड़ देता है. ऐसे में हमेशा अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही मेकअप को चुनना चाहिए. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कौन सी स्किन टाइप के लिए कौन सा मेकअप है बेस्ट.