ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
महाराष्ट्र

मुस्लिम दूल्हों को ढूंढती, शादी करके सुहागरात मनाती, फिर करती ऐसा कांड… टीचर दुल्हनिया की गजब कहानी

वो पहले मैट्रिमोनियल पर अमीर मुस्लिम दूल्हों को ढूंढती. उनके बातचीत करती. फिर शादी के लिए मना लेती. शादी करके फिर ऐसा कांड करती, जिसे जानकर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे. ये कहानी है उस महिला टीचर की, जिसने 8 दूल्हों से शादी करके उन्हें चूना लगा दिया. मगर 9वीं शादी से पहले ही वो गिरफ्तार हो गई. मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है.

यहां पुलिस ने एक ‘लूटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार किया है. महिला पर एक-दो नहीं बल्कि आठ पुरुषों से शादी कर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है. आरोपी महिला का नाम समीरा फातिमा है. जब वह 9वें शिकार की तलाश में थी, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया कि समीरा फातिमा मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर अमीर और शादीशुदा मुस्लिम पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी. वह खुद को तलाकशुदा और एक बच्चे की मां बताकर भावनात्मक कहानियां सुनाती थी, जिससे लोग उसकी मदद करने और शादी करने को तैयार हो जाते थे.

टीचर के रूप में करती थी काम

चौंकाने वाली बात यह है कि समीरा फातिमा टीचर है और पढ़ी-लिखी महिला है. पुलिस को शक है कि वह पिछले 15 सालों से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रही थी. वह अकेले नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह साजिश रचती थी. पुलिस को मिले शुरुआती सबूतों के अनुसार, फातिमा ने एक पीड़ित से 50 लाख रुपये और दूसरे से 15 लाख रुपये ठगे हैं. यह रकम उसने नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए वसूली. वहीं, एक पति ने दावा किया है कि उसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसाया था.

ब्लैकमेल कर वसूलती थी मोटी रकम

शादी के बाद वह पतियों को अलग-अलग बहानों से ब्लैकमेल करती और पैसे वसूलती. जब भी पुलिस गिरफ्तारी के करीब पहुंचती, वह झूठा प्रेग्नेंसी का दावा कर बच निकलती. हालांकि, इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ 29 जुलाई को नागपुर के एक चाय की दुकान से उसे गिरफ्तार किया. फिलहाल नागपुर पुलिस ने समीर फातिमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी कई पीड़ित सामने आ सकते हैं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.

Related Articles

Back to top button