ब्रेकिंग
बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए युवकों ने पेट्रोल पंप पर किया विवाद, माचिस जलाकर दी आग लगाने की धमकी ऑनलाइन गेमिंग में गंवा बैठा 3000 रुपये, मां ने डांटा तो फंदे से लटक गया 13 साल का अंकलन… लाश देख भाई... सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी का शीघ्र ही होगा प्रदेश आगमन : मुख्यमंत्री मोहन यादव शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज बुरहानपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी रईस गिरफ्तार स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिय... 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल...
विदेश

हर रोज 8 भारतीयों को अमेरिका से भेजा जा रहा वापस, बाइडेन के समय सिर्फ इतना था आंकड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में कई बातों और फैसलों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. चाहे वो अवैध प्रवासियों का मामला हो या फिर दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने का मामला हो. हर बार वे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन ने 1700 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया है. ये आंकड़े बाइडन सरकार की तुलना में तीन गुने से भी ज्यादा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रेप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के आंकड़ों में तेजी देखने को मिली है. मौजूदा सरकार और पुरानी सरकार की तुलना की जाए तो ये आंकड़े तीन गुने से भी ज्यादा हैं. छह महीनों के भीतर ही अमेरिका से 1703 लोगों को भारत वापस भेजा गया है.

हर दिन 8 भारतीयों को किया जा रहा डिपोर्ट

जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका से भारतीय नागरिकों के निर्वासन में तेजी देखने को मिल रही है. जो बाइडेन प्रशासन के दौरान देखे गए दैनिक औसत से लगभग तिगुना है. विदेश मंत्रालय (MEA) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल केवल साढ़े छह महीनों में 1,703 भारतीयों को निर्वासित किया गया है. लगभग हर दिन आठ, जबकि जनवरी 2020 और दिसंबर 2024 के बीच औसतन तीन प्रतिदिन थे. यह तेजी पिछले साढ़े पांच सालों में दर्ज किए गए सभी भारतीयों के निर्वासन का लगभग एक चौथाई है, जिनकी कुल संख्या 7,244 है.

गड़बड़ी को लेकर अमेरिका सख्त

अमेरिकी विदेश विभाग ने वीजा धारकों को एक चेतावनी जारी की थी. इसमें कहा गया था “हम वीज़ा धारकों की लगातार जांच करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन कर रहे हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके वीजा रद्द कर देंगे और उन्हें निर्वासित कर देंगे. पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला है कि अमेरिका ने अपने वीजा नियम और भी सख्त किए हैं.

कब-कब डिपोर्ट किए गए भारतीय?

इस साल में अब तक 1,703 निर्वासनों में से 864 व्यक्तियों को अलग-अलग अमेरिकी एजेंसियों की तरफ से आयोजित चार्टर और सैन्य उड़ानों से वापस भेजा गया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने 5, 15 और 16 फ़रवरी को सैन्य उड़ानों के ज़रिए 333 भारतीयों को वापस भेजा था. 19 मार्च, 8 जून और 25 जून को 231 अन्य लोगों को आईसीई चार्टर प्लेन से डिपोर्ट किया गया. गृह सुरक्षा विभाग ने 5 और 18 जुलाई को 300 और भारतीयों को डिपोर्ट किया है.

अमेरिका जिस तरीके से अवैध प्रवासियों को निशाना बना रहा है, उसको लेकर कई देशों ने आपत्ति जताई है. इसके बाद भी ट्रंप का रुख साफ है कि वे किसी भी अवैध प्रवासी को अमेरिका में नहीं रहने देंगे.

Related Articles

Back to top button