कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर्माना

कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता और पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बेंगलूरु की विशेष अदालद ने घरेलू सहायिका से रेप के मामले में प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा अदालत ने पीड़िता को 7 लाख रुपए का हरजाना भी देने का आदेश दिया है. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अदालत ने इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार दिया था. न्यायाधीश गजानन भट ने रेवन्ना को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए पूर्व सांसद पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
घरेलू सहायिका ने पिछले सार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ चार मामले दर्ज कराए थे. शुक्रवार को अदालत ने इन चारों मामले में रेवन्ना को दोषी करार दिया. पीड़िता की ओर से लगाए सभी आरोप अदालत में सही साबित हुए. इसके बाद न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने रेवन्ना को दोषी करा दे दिया था. आज अदालत ने सजा का ऐलान भी कर दिया है.