देश
सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, मौत

ओडिशा के कंधमाल जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक विधवा मां की जान केवल इसलिए चली गई क्योंकि अस्पताल तक जाने के लिए सही सड़क नहीं थी और समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी. शव को कंधे पर उठाकर मृतका की बेटी को करीब 8 किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा. यह घटना कंधमाल जिले के तुमुड़ीबन्ध ब्लॉक के मुण्डीगढ़ पंचायत के डुमेरिपड़ा गांव की है.
मृतका की पहचान 48 वर्षीय बलमाडु माझी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, बलमाडु माझी अपने घर के अंदर सो रही थीं, तभी देर रात एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. परिजनों को शक हुआ कि यह सांप का काटना है. इसके बाद घबराए परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाने की कोशिश की, लेकिन गांव तक सही सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस वहां तक पहुंच ही नहीं पाई.