दिल्ली/NCR
स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को सुखदेव कॉलेज में अपने एक भाषण के दौरान पहले की सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 75 साल आजादी के हो गए लेकिन पिछले कुछ सालों में दिल्ली में एक भी नया कॉलेज नहीं खोला गया. एडमिशन के समय अभिभावक भी परेशान होते हैं और स्टूडेंट भी परेशान रहते हैं. सीएम ने कहा कि लेकिन दिल्ली को ऐसा बनाना है कि यहां के कॉलेजों में देश भर के स्टूडेंट पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूलों की फीस रेग्युलेट करने वाला एजुकेशन बिल इस विधानसभा सत्र में लेकर आएगी.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि देश ने 2014 से प्रगति की एक नई राह पकड़ी है. लोगों को यह यकीन होने लगा है कि भारत अब सही दिशा में बढ़ रहा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं शहीद सुखदेव कॉलेज में 500 सीट और बढ़ा रही हूं.