ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल
देश

जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी, दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम; बदमाशों ने किडनैप कर जलाया था

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी… दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन 3 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया. उसका शरीर 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था. ओडिशा के पुरी में बीते 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने कथित तौर पर 15 साल की लड़की को अगवा किया और उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी.

घटना 19 जुलाई की सुबह पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर हुई थी. पीड़िता की मां ने बलंगा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि उसकी बेटी एक दोस्त से मिलकर घर लौट रही थी, तभी तीन लोगों ने रास्ते में उसका अगवा कर लिया. इसी दौरान उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. लड़की 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी. उसे पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसी दिन एम्स भुवनेश्वर भेजा गया. अगले दिन एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां कम से कम दो बार सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई. ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया था.

सीएम माझी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, बलंगा इलाके की इस नाबालिग लड़की की मौत की खबर ने मुझे झकझोर दिया है. दिल्ली एम्स की विशेषज्ञ टीम और राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उसकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति मिले.

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री के. वी. सिंह देव और पी. परिदा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की. बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने मृतक लड़की के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई. वहीं, राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा के नेतृत्व में बीजद सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एम्स रवाना हुआ.

‘जल्द से जल्द पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करे’

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि यदि दोषियों को सात दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस डीजीपी कार्यालय का घेराव करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना को 15 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही है.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एहतियातन बलंगा में मृतका के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों व मंत्रियों के आवासों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

Related Articles

Back to top button