जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी, दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम; बदमाशों ने किडनैप कर जलाया था

आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी… दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन 3 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया. उसका शरीर 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था. ओडिशा के पुरी में बीते 19 जुलाई को तीन बदमाशों ने कथित तौर पर 15 साल की लड़की को अगवा किया और उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी.
घटना 19 जुलाई की सुबह पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर हुई थी. पीड़िता की मां ने बलंगा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि उसकी बेटी एक दोस्त से मिलकर घर लौट रही थी, तभी तीन लोगों ने रास्ते में उसका अगवा कर लिया. इसी दौरान उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. लड़की 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई थी. उसे पहले पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसी दिन एम्स भुवनेश्वर भेजा गया. अगले दिन एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां कम से कम दो बार सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग की गई. ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली एम्स में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया था.