रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से महंत की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. उनका शव मठ से करीब दो किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे मिला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महंत के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. नदी किनारे महंत का शव मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. इस घटना को लेकर ग्रामीण में काफी आक्रोश है.
मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में स्थित मठ के महंत कौशल दास की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. महंत रामबाबू सिंह उर्फ कौशल किशोर दास बहादुरपुर मठ में अकेले अपने एक सेवक के साथ रहते थे. शनिवार की रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे. महंत के कमरे में छोड़कर उनका सेवक अपने घर को लौट आया था. बदमाशों ने रात में ही महंत की बेरहमी से हत्या कर दी.