450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

एक्टर राजेश कुमार का नाम भले ही ज्यादा लोगों के बीच उतना पॉपुलर ना हो लेकिन जब आप राजेश कुमार को देखेंगे तो फौरन समझ जाएंगे कि किस एक्टर की बात हो रही है. राजेश टीवी और बॉलीवुड का काफी पॉपुलर चेहरा हैं. वे ओटीटी में भी काम कर चुके हैं. एक्टर ने तीनों ही फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर का जीवन मुश्किलों से घिर गया था. उन्होंने अभिनय भी छोड़ दिया था और वे खेती करने लग गए थे. लेकिन बाद में एक्टर ने अपना मन बना लिया और उन्होंने वापसी की. हाल ही में वे 450 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी सैयारा में नजर आए हैं. एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान उनको लेकर की गई तरह-तरह की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
दिवालिया होने पर क्या बोले राजेश कुमार?
अपने फाइनेंशियल स्ट्रगल्स की खबरों पर रिएक्ट करते हुए राजेश ने कहा- इनकमिंग और आउटगोइंग का तालमेल नहीं बैठ पाया था. कोई काम मेरे पास था नहीं, और मैंने अपनी सारी सेविंग्स डेली नीड में खर्च कर डालीं. मैं 2 करोड़ रुपए के कर्जे में चला गया था. दिवालिया होना एक बड़ा शब्द होता है. और निश्चित ही मेरे मन में ये भाव लंबे वक्त तक रहा था. मैं सर्वाइवल के लिए भी पैसे अरेंज नहीं कर पा रहा था. लेकिन मैं सोशल मीडिया का शुक्रगुजार हूं कि मेरे बारे में तीन तरह की खबरें फैलाई गईं.
एक्टर ने आगे कहा- जब मैं बुरे दौर से गुजर रहा था उस दौरान मेरे बारे में कई थ्योरीज चल रही थीं. किसी ने कहा कि मैंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है और किसानी करने लग गया हूं. किसी ने कहा कि मैंने एक्टिंग हमेशा के लिए छोड़ दी है और खेती शुरू कर दी है. वहीं किसी ने ये भी कहा कि इसकी इतनी बुरी हालत हो गई है कि खेती करनी पड़ रही है. मुझे इसमें से तीसरे परसिप्शन से आपत्ति थी. क्योंकि मेरे परिवार और दोस्तों ने कभी भी मेरी काबिलियत पर शक नहीं किया.
कौन हैं राजेश कुमार?
राजेश कुमार टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. उन्हें नीली छतरी वाले और ये मेरी फैमिली जैसे शोज में काम कर के बहुत पहचान मिली. इसके अलावा वे सुपरनानी, तेरी बातों में उलझा ऐसा जिया, बिन्नी एंड फैमिली और हड्डी जैसी फिल्में की हैं. अब वे सैयारा फिल्म में नजर आए हैं जिसने पहले से ही 450 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं और तेजी से 500 करोड़ का कलेक्शन करने की ओर बढ़ रही है.