ब्रेकिंग
आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
महाराष्ट्र

बाबा सिद्दीकी, मूसेवाला मर्डर… जिस ‘सलीम पिस्टल’ ने दिए हथियार, वो नेपाल से गिरफ्तार; ISI और D कंपनी से लिंक

बाबा सिद्दीकी हत्या केस में जांच एजेंसियों को एक अहम सफलता मिली है. पुलिस ने नेपाल से ‘सलीम पिस्टल’ नामक प्रमुख हथियार तस्कर को पकड़ा है. जांच एजेंसियों को शक है कि इसी सलीम पिस्टल ने नेपाल से हथियार सड़क के रास्ते पहले राजस्थान तक भिजवाए और बाद में यही हथियार मुम्बई आए. हालांकि इस लाइन पर जांच चल रही है. सलीम पिस्टल की गिरफ्तारी से भारत के और भी कई शूटआउट की जांच में मदद मिलेगी और पाकिस्तान के रास्ते नेपाल और फिर भारत में अवैध हथियारों के डिलीवरी लिंक का पता चलेगा.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नई अहम अपडेट सामने आई है. इस मामले में संदिग्ध हथियार तस्कर शेख सलीम उर्फ ‘सलीम पिस्टल’ को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और नेपाल पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के जरिए संभव हुई है. सलीम पिस्टल पर आरोप है कि वो पाकिस्तान, ISIS और दाऊद की D-कंपनी से जुड़ा है और लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा जैसे गैंगस्टरों के लिए हथियार सप्लाई करने वाले प्रमुख नेटवर्क का हिस्सा है.

‘सलीम पिस्टल’ का आपराधिक इतिहास जानें

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में भी उसका नाम एक ऑपरेटर के रूप में सामने आया था. सलीम की गिरफ्तारी से मुसेवाला केस में अहम लीड मिलेगी. जांच एजेंसियों के मुताबिक, सलीम का आपराधिक करियर दशकों पुराना है. दिल्ली के सलेमपुरी में वर्ष 2000 में एक गुप्ता नाम के चोर के साथ वाहन चोरी के काम से शुरू होकर, 2011 में हाई-प्रोफाइल हथियारों की डकैती और 2018 में हथियारों की सप्लाई को लेकर पहली गिरफ्तारी जैसी घटनाओं में ये शामिल है.

बांद्रा पूर्व में NCP नेता बाबा सिद्दिकी की हुई थी हत्या

12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा पूर्व में तीन अज्ञात हमलावरों ने NCP नेता बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक शिव कुमार गौतम सहित कई आरोपी गिरफ्तार किए गए थे और अब इस मामले में ‘सलीम पिस्टल’ की गिरफ्तारी से जांच में नया मोड़ आ गया है. हालांकि अब तक सलीम पिस्टल का नाम मुम्बई क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में नहीं डाला गया है.

चार्जशीट में ‘सलीम पिस्टल’ का नाम नहीं

यह गिरफ्तारी बाबा सिद्दिकी हत्याकांड की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि इससे हथियार नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और हत्या के पीछे चल रही साजिश की पूरी तस्वीर सामने आ सकती है. सलीम पिस्टल का नाम केवल संदिग्ध और हथियार सप्लायर के रूप में सामने आया है. हालांकि, मुंबई पुलिस द्वारा दाखिल की गई 4,590-पेज की चार्जशीट में 29 आरोपियों का जिक्र किया गया है, जिसमें मुख्य शूटर, गुर्गों और गैंग के अन्य सदस्य शामिल हैं, लेकिन सलीम पिस्टल का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं है.

अब तक मुम्बई पुलिस के केस की जांच में यह पाया गया है कि हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार- जैसे ऑस्ट्रियाई ग्लोक, तुर्की तिसस पिस्टल और देशी निर्मित पिस्टल- जुलाई में राजस्थान (उदयपुर) से लेकर मुंबई तक सप्लाई किए गए थे. एक आरोपी भगवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसने इन हथियारों को मुंबई तक पहुंचाने और शूटरों को हथियार मुहैया कराने में भूमिका निभाई थी.

मुंबई पुलिस ने यह भी कहा था कि शूटरों ने बाबा सिद्दीकी हत्यकांड में हथियार हत्या के कुछ दिनों पहले ही प्राप्त कर लिए थे. हालांकि, सलीम पिस्टल का नाम इस हथियार सप्लाई चैन में सीधे तौर पर नहीं आया है, लेकिन एजेंसियो को जो लिंक्स मिले हैं, उसमें जांच की जा रही है.

बाबा सिद्दीकी केस के चार्जशीट में आरोपियों की सूची

मुंबई पुलिस ने कुल 26 गिरफ्तार आरोपियों और 3 फरार आरोपियों- मोटे तौर पर मिलाकर 29 नामजद आरोपियों के खिलाफ 4,590 पन्नों की चार्जशीट मकोका अदालत में दाखिल की है.

ये 3 फरार आरोपी भी शामिल

  • अनमोल बिश्नोई (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई)
  • मोहम्मद यासीन अख्तर
  • शुभम लोनकर

मुख्य आरोपियों और उनके रोल

1. अनमोल बिश्नोई- इस हत्याकांड का कथित मास्टरमाइंड माना गया है, जिसने संगठित अपराध गैंग के माध्यम से दहशत का माहौल स्थापित करने के लिए हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में अनमोल बिश्नोई की अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू की है.

2. शुभम लोंकर– फरार आरोपियों में शामिल, पुलिस ने उसके सोशल मीडिया पोस्ट विशेषकर फेसबुक को हत्या की मानसिकता वाली पोस्ट के तौर पर रिकॉर्ड में लिया. हत्या के बाद प्रवीण और शुभम लोंकर भाइयों ने हत्या की जिम्मेदारी ली और बिश्नोई गैंग का नाम लिया.

3. प्रवेश निषाद- चार्जशीट में एक पुणे के स्क्रैप डीलर के रूप में उसका उल्लेख है, जिसने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लालच में 10 लाख की सुपारी मिलने पर हत्या की योजना में शामिल होने की बात कही है. यह सुपारी शुभम लोंकर के माध्यम से अनमोल बिश्नोई की ओर से उसे दी गई थी.

4. शूटर्स और सहयोगी- चार्जशीट में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम का नाम शामिल है. साथ ही, प्रवीण लोंकर को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला आरोपी बताया गया है, जबकि शुभम लोंकर को मास्टरमाइंड बताया गया है.

हत्या का उद्देश्य- पुलिस ने चार्जशीट में तीन प्रमुख वजहें बताईं

  • बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से करीबी.
  • सलमान के घर फायरिंग मामले में पकड़े गए अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला.
  • बिश्नोई गैंग का मुंबई में वर्चस्व और दहशत फैलाना.
  • चार्जशीट में कुल 210 गवाहों के बयान, हथियार और मोबाइल फोन समेत सबूत दर्ज किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button