ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
उत्तरप्रदेश

खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की कहानी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शादियाबाद थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला ने थाने में बताया कि पहले उसके पति ने उससे झूठ बोला कि वह एसडीएम है और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. महिला ने पति पर ये भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे घर से निकालकर दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. अब महिला ने थाने पहुंचकर पति, दूसरी पत्नी, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

दरअसल, महिला की शादी 1996 में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले कुंदन से हुई थी. जब वह शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची. तब उसे पता चला कि उसका पति पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन चुका है. ऐसे में महिला के ससुराल वाले और पति ने उसे एसडीएम होने के रुतबे के मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. महिला के पिता ने बेटी का घर बचाने के लिए उसे और दहेज दे दिया.

दूसरी महिला से कर ली शादी

लेकिन फिर कुछ दिन बाद पता चला कि उसका पति एसडीएम नहीं है. बल्कि, यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. इसके बाद पति ने कहा की कुछ नंबरों से उसका सिलेक्शन रह गया था और वह तैयारी कर रहा है. अगली बार जरूर बन जाएगा. इसके बाद कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक रहा. महिला कभी मायके तो कभी ससुराल दोनों जगह रहती थी. फिर कुंदन का दूसरी महिला से अफेयर चल गया और उसने दूसरी महिला से शादी भी कर ली. शादी की बात कुंदन अपनी पहली पत्नी से छिपाता रहा.

महिला को जैसे ही कुंदन की दूसरी शादी के बारे में पता चला. वह महिला प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत लेकर पहुंच गई. नोटिस पर पति भी महिला प्रकोष्ठ पहुंचा और दूसरी शादी नहीं करने की पुष्टि कर दी. साथ ही महिला को अपनी पत्नी मानते हुए घर ले जाने की बात कही. महिला फिर कुंदन पर भरोसा कर उसके साथ चली गई, लेकिन कुंदन उसे ससुराल नहीं ले गया और बहाने बनाकर मायके में ही छोड़ दिया.

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया

इसी दौरान महिला को ये भी पता चला कि उसके पति की दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. इसके बाद जब वह अपने पति के घर यानी ससुराल गई तो उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. फिर वह अपने पिता के घर चली आई. महिला ने कुंदन की शिकायत बहरियाबाद पुलिस में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर शादियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति कुंदन, उसकी दूसरी पत्नी छाया के साथ सास-ससुर समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई.

Related Articles

Back to top button