ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
देश

रांची: फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत… दो गंभीर रूप से घायल

झारखंड की राजधानी रांची में वीआईपी सड़क कहे जाने वाली हरमू बायपास रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यालय के पास तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को उड़ा दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरी राजधानी में सनसनी मचा दी.

हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. हादसे के वक्त कार चालक शराब के नशे में धुत था.

भीड़ ने किया चक्का जाम

इस भीषण हादसे और 3 लोगो की स्पॉट डेथ के बाद के लोगों ने खूब हंगामा किया. गुस्साई भीड़ ने तीनों के शव को सड़क पर रखकर पूरी तरह जाम कर दिया. राजधानी रांची के हरमू रोड पर हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप था कि वीआईपी सड़क होने के बावजूद दुर्घटना वाले स्थान एंबुलेंस को पहुंचने में एक घंटे का समय लग गया. अगर लापरवाही बरतने के बजाय समय पर एंबुलेंस पहुंचती तो शायद मृतकों की जान बच जाती. मृतकों में मां बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई है.

प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप

हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने पांच लोगों को चपेट में ले लिया. इसके बाद कार डिवाइडर से उड़कर सड़क के दूसरे साइड जाकर एक पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार पर सवार व्यक्ति शराब के नशे में धुत था. आक्रोशित भीड़ के द्वारा कार चालक को अपने कब्जे में लिया गया था, हालांकि समय रहते मौके पर पहुंची अरगोड़ा थाना की पुलिस ने आरोपी फॉर्च्यूनर कार चालक को भीड़ के चुंगल से छुड़ाते हुए हिरासत में ले लिया है.

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इधर सड़क पर बैठे आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा बूझाकर शांत कराया गया. हटिया के डीएसपी पीके मिश्रा के द्वारा आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद भीड़ को सड़क से हटाया गया. डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कर के द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाया जा रहा था. इस दौरान हादसा हो गया, जिसके परिणाम स्वरुप तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा आरोपी सख्त कार्रवाई किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button