ब्रेकिंग
मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज
पंजाब

Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज

अमृतसर : वंदे भारत एक्सप्रैस के अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शाम को रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम करवाया गया। अमृतसर से वंदे भारत एक्सप्रैस रवाना होने से शहरवासियों की आज लंबे समय से चली आ रही डिमांड पूरी हो गई। ट्रेन चलने से जहां अमृतसर में टूरिस्टों की तादात में वृद्धि होगी, वहीं लोगों को भी उसका फायदा होगा।

इस दौरान सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर कटरा वंदे भारत ट्रेन शुरू होने पर रेलवे मिनिस्ट्री के साथ-साथ लोगों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वह अमृतसर से दो खास ट्रेनों के लिए मांग कर रहे थे, जिसके तहत एक ट्रेन 2023 में दी गई तो दूसरी ट्रेन आज शुरू की गई। उन्होंने कहा कि अमृतसर एक टूरिस्ट सिटी है और जैसे यहां दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रैस वे की जरुरत है, वैसे ही दिल्ली-अमृतसर-कटरा ट्रेन रूट की भी जरुरत है, जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे थे और आज वह पूरा हुआ है। अमृतसर में इंटरनैशनल एयरपोर्ट है, एक्सप्रैस वे है और ट्रेन है। अमृतसर टूरिस्ट सिटी है और अब ट्रेन के बाद टूरिस्टों की तादात में और भी वृद्धि होगी, जिससे न सिर्फ टूरिस्टों को फायदा होगा और बल्कि अमृतसर के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि वह सारे शहर निवासियों को इसकी बधाई देते हैं।

इसकी बहुत जरुरत थी और अब लोगों के लिए जल्द ही नया स्टेशन भी बनेगा, जो पिछली सरकार के समय अनाउंस हुआ था और कुछ डिजाइन के कारण काम रुका है, जिसे भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। वह लोगों के लिए हमेशा ही मौजूद हैं और उनकी हर डिमांड केंद्र तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि वंदे भारत 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। हालांकि, इनकी डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। अब अमृतसर रेलवे स्टेशन की जल्द ही काया-कल्प भी होने जा रही है। इसका डिजाईन के कारण कुछ रूका हुआ था, जिसे भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। वहीं पूर्व राज्य सभा सांसद व भाजपा नेता श्वेत मलिक ने कहा कि इस ट्रेन के बाद अब दिल्ली-अमृतसर-कटरा बुलेट ट्रेन पर भी काम शुरू हो चुका है। वंदे भारत एक्सप्रैस को भारतीय रेलवे ने सैमी हाई स्पीड ट्रेन के रूप में डिवैल्प किया गया है। ये यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया के अंतर्गत भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाली पहली ट्रेन भी है। वंदे भारत एक्सप्रैस की सुविधाएं यात्रियों के लिए एक आरामदायक और शानदार यात्रा अनुभव सुनिश्चित करती हैं। इसके लिए उन्होंने बारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद कहा।

Related Articles

Back to top button