ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
दिल्ली/NCR

नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट 20 मिनट में… दिल्ली-NCR वालों को द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 अगस्त को हरियाणा को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. इन परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली और एनसीआर वालों के लिए राहत होने वाली है. शुरू किए गए नए एक्सप्रेस वे में गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक बने देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल हैं. इन सड़क परियोजनाओं के शुरू होने के बाद लोगों को जाम से काफी राहत मिलने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रोहिणी में लगभग ₹11,000 करोड़ की लागत से दो प्रमुख नेशनल हाईवे का उद्घाटन किया. इस परियोजना को बनाने का उद्देश्य ही दिल्ली एनसीआर के और गुरुग्राम के लोगों को जाम से मुक्ति देना था. इन परियोजनाओं की शुरुआत से माल ढुलाई का काम आसान होने वाला है.

20 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम

अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन का एक्सप्रेस वे है, जो गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट तक बनाया गया है. इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद दिल्ली वालों के लिए गुरुग्राम पहुंचना आसान हो जाएगा. पहले उन्हें लगभग एक घंटे से भी ज्यादा का समय लगता था. कई बार लंबे जाम का भी सामना करना पड़ता था. हालांकि इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद यह सफर करीब 20 मिनट में ही पूरा हो जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे चौड़ी 3.6 किमी की सुरंग बनाई गई है.

कहां से होगी द्वारका एक्सप्रेसवे की शुरूआत?

इस परियोजना का सबसे बड़ा लाभ गुरुग्राम के लोगों को होने वाला है. इसके अलावा द्वारका, वसंत कुंज और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को भी फायदा मिलेगा. गुरुग्राम से फरीदाबाद मानेसर, सोनीपत, पानीपत और चंडीगढ़ जैसे शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा समय में कमी आएगी. इसके शुरू होने के बाद धौला कुआं से आने वाली गुरुग्राम की रोड का 50 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा.

अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है. इसका ज्यादातर हिस्सा (18.9 किमी) हरियाणा में और बाकी का (10.1 किमी) दिल्ली क्षेत्र में आता है. दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति से ये एक्सप्रेस वे शुरू होता है और गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर खत्म होता है. यही सबसे ज्यादा जाम देखने को मिलता था.

इन इलाकों के लोगों को होगा खास फायदा

अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना से खासतौर पर बवाना, नरेला, मुंडका, रोहिणी, समयपुर बादली, कंझावला और किराड़ी जैसे बाहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. यहां के लोग अब दिल्ली के अन्य हिस्सों तक कम समय में यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही, नरेला और बवाना में स्थित डीडीए फ्लैट्स तक भी पहुंचना अब ज्यादा आसान होगा.

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 भी आज से जनता के खुलेगा

प्रधानमंत्री मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ- साथ अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का भी उद्घाटन करेंगे., ये 75.81 किमी लंबाई वाली रोड है. इस 6 लेन रोड में कई एलिवेटेड सेक्शन बनाए गए हैं, जिससे दिल्ली, गुरुग्राम, सोनीपत और आसपास के इलाकों के ट्रैफिक को काफी कम करने में मदद मिलेगी. इसके शुरू होने के बाद मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, धौला कुआं और मुबरका चौक पर ट्रैफिक में कम हो जाएगा.

आईजीआई एयरपोर्ट तक ट्रैवल करना होगा आसान

यूईआर-2 शुरुआत दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग से होगी, फिर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका से गुजरते हुए यह महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर खत्म होता है. इसे दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया है और जिसकी अनुमानित लागत ₹6,445 करोड़ है.

यूईआर-II अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू होकर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जिससे हरियाणा और राजस्थान से देहरादून जाने वालों को भी आसानी होगी. इसके शुरू होने से नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट तक ट्रैवल करने वालों का समय कम होगा. इसके अलावा दिल्ली के रिंग रोड, NH-48, NH-44 और बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर पर भीड़भाड़ कम होगी.

जाम में फंसने का डर होगा खत्म

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के जरिए रेल, मेट्रो और बस सेवाओं को इंटीग्रेट करेगा. वहीं, UER-II दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक को कम करने में शानदार भूमिका निभाएगा. इसके शुरू होने के बाद लोग न सिर्फ फ्लाइट और ट्रेन समय पर पकड़ सकते हैं. बल्कि खुद के वाहन से जाने और जाम में फंसने का डर भी खत्म होगा.

Related Articles

Back to top button