ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
खेल

दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से दो बार शादी क्यों की? जानें इसके पीछे की वजह

पहली शादी से धोखा मिलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पूरी तरह से टूट गए थे. इस दौरान एक जिम में उनकी नजरें भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से मिली और साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली. ये शादी भी काफी खास थी, क्योंकि दिनेश कार्तिक ने दीपिका से दो दिन के अंदर दो बार शादी की थी. अब उनकी शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान दीपिका ने अपने पति पर खूब प्यार लुटाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

दो बार क्यों हुई थी शादी?

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने साल 2013 में सगाई कर ली थी और दो साल के बाद साल 2015 में दोनों ने पहले क्रिश्चियन और फिर हिंदू रिति रिवाज से शादी की. दिनेश कार्तिक ने 18 अगस्त 2015 को पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. इसके दो दिन के बाद 20 अगस्त को उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के तहत तेलुगु-नायडू स्टाइल में शादी की.

इसकी वजह ये थी कि दिनेश कार्तिक हिंदू हैं और दीपिका पल्लीकल क्रिश्चियन. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद दोनों की शादी दोनों धर्मों के अनुसार हुई. अब इन दोनों की शादी के 10 साल पूरे हो गए हैं. इस पर दीपिका ने इंस्टाग्राम पर दोनों की फोटो शेयर करके कार्तिक पर खूब प्यार लुटाया है.

दीपिका ने क्या कहा?

दीपिका पल्लीकल ने अपनी शादी की सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है. इसमें उन्होंने लिखा, “आज शादी को 10 साल हो गए हैं और मैं अब भी तुम्हें राइट स्वाइप करूंगी. 10 साल मुबारक हो. तुम्हें चांद से भी ज्यादा प्यार करती हूं”. इस पोस्ट को दिनेश कार्तिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की किया है.

दिनेश कार्तिक और दीपिका के दो जुड़वा बच्चे हैं. इनका जन्म अक्टूबर 2021 में हुआ था. दिनेश कार्तिक क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है.

कमेंट्री में कर रहे हैं दिनेश कार्तिक

इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायरमेंट लेने के बाद दिनेश कार्तिक अब कमेंट्री में हाथ आजमां रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में वो कमेंट्री करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा IPL 2025 में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मेंटॉर और बैटिंग कोच हैं, जबकि दीपिका पल्लीकल भारत की स्टार स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी रह चुकी हैं. वो डब्ल्यूएसए रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

दीपिका ने शादी के बाद 2021 में मैनचेस्टर ओपन जीतकर एक पीएसए खिताब प्राप्त किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में पहली बार ब्रिटिश ओपन जीतने में कामयाब रहीं. इसके अलावा उन्होंने बैंकॉक में एशियाई स्क्वॉश चैंपियनशिप में सिंगल्स एवं टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

Related Articles

Back to top button