ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
मनोरंजन

‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ के मोहन भटनागर आजकल क्या कर रहे हैं? जानें उनके बारे में

2011 में कलर्स चैनल पर ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ सीरियल टेलीकास्ट होता था. लगभग डेढ़ साल ये सीरियल टीवी पर छाया रहा और इसकी कहानी पत्रकार मोहन भटनागर (कुणाल करन कपूर) और मेघा व्यास (अकांक्षा सिंह) के ईर्द-गिर्द रही. मोहन भटनागर के रोल में कुणाल करन कपूर को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसके दो सीजन आए थे जो उस समय के सुपरहिट सीरियल में एक रहे. कुणाल करन कपूर आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं.

22 अगस्त 1982 को मुंबई में जन्में कुणाल करन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत रीमिक्स (2004) से की थी जो स्टार वन पर टेलीकास्ट होता था. इसके बाद उन्होंने सुपरहिट सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ किया जो सब टीवी पर आता था. कुणाल करन कपूर ने किन-किन सीरियल में काम किया था और आज वो क्या कर रहे हैं, आइए बताते हैं.

कुणाल करन कपूर का एक्टिंग करियर

‘रीमिक्स’ और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ जैसे सुपरहिट सीरियल करने के बाद कुणाल करन कपूर ‘मीत मिला दे रब्बा’, ‘मायका’, ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ और ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’ जैसे डेली सोप्स में नजर आए थे. 2011 के अंत में ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ में पहली बार कुणाल करन कपूर ने बतौर लीड एक्टर काम किया और घर-घर उन्हें पहचान मिली.

लोगों ने अकांक्षा सिंह के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था और मेघा-मोहन के नाम से इनकी जोड़ी लोकप्रिय हुई थी. 2012 के अंत में ये शो बंद हो गया था लेकिन पब्लिक डिमांड पर ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2’ भी आया था लेकिन 2013 के मिड में वो खत्म हो गया था. इसके बाद कुणाल 2015 में ‘डोली अरमानों की’ में नजर आए. 2019 में कुणाल की पहली वेब सीरीज ‘द रेकर केस’ वूट सिलेक्ट पर आया था.

कुणाल करन कपूर आजकल क्या कर रहे हैं?

2022 में उनका सीरियल ‘जिद्दी दिल माने ना’ आया और 2023 में उनका नया शो ‘मैत्री’ आया. 2025 में सब टीवी पर ‘तेनाली रामा’ शुरू हुआ और आजकल कुणाल करन कपूर उसी में नजर आ रहे हैं.

कुणाल कपूर ने 2004 में करियर की शुरुआत की लेकिन ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ शो के बाद उनके करियर को ग्रोथ मिली और आज भी वो टीवी पर अच्छा काम कर रहे हैं. कुणाल कुपूर ने अभी तक शादी नहीं की है और अपनी सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. कुणाल को एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है और उनके इंस्टाग्राम पर उनके इस शौक के सबूत देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button