ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

पति की जासूसी के लिए लगवाए सीसीटीवी, क्या पत्नी ही है कातिल? झाड़ी में मिली युवक की लाश

 झारखंड़ की राजधानी रांची में लुम्बा उरांव नामक व्यक्ति की शव उसी के गांव के बाहर एक सुनसान झाड़ियों के बीच पाया गया. शव बरामद होती ही गांव में हड़कंप मच गया. तत्काल मामले की सूचना पिठोरिया थाना के पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शव को कब्जे में लेकर हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लुम्बा उरांव नामक व्यक्ति के हत्याकांड मामले को लेकर स्थानीय लोगों के चौकान वाली बात बताई. दरअसल पति लुम्बा उरांव की हत्या की साजिश किसी और के द्वारा नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची है.

क्या है स्थानीय का कहना?

लोगों का कहना है कि मृतक लुम्बा उराव की पत्नी का उसी के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के साथ, दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती अवैध संबंधों में तब्दील हो गया, लेकिन दोनों के प्यार में उनका पति रोड़ा बन रहा था. इसी बीच महिला के प्रेमी के द्वारा पहले, मृतक लुम्बा उरांव की जासुसी करने और उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए उसके घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया. कैमरे के माध्यम से उसकी हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी.

इधर पत्नी के अवैध संबंधों की भनक जैसे ही पति लुम्बा को लगी वह विरोध करने लगा. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर पत्नी, पति लुम्बा से अलग होकर उसके घर को छोड़ कर, थोड़ी दूर पर एक किराए के मकान में रहने लगी थी.

पत्नी पर हत्या का आरोपी

इसी बीच बुधवार की रात पत्नी ने अपने पति लुम्बा को फोन कर मिलने के बहाने बुलाया. इसके बाद पत्नी ने उसे शराब पिलाई और फिर वापस घर लौटने के क्रम में प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते में ही उसका काम तमाम कर दिया. हत्या के बाद उन्होंने शव को झाड़ियां के पीछे फेंक दिया. ताकि ऐसा प्रतीत हो कि ,उसने अत्यधिक शराब पी ली थी, जिस कारण झाड़ियां में गिरने से उसकी मौत हुई है. पति की हत्या करने के, बाद पत्नी लगातार परिवार के अन्य लोगों से सम्पर्क कर रही थी ताकि उसपर किसी को शक न हो.

Related Articles

Back to top button