ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
पंजाब

Highway पर बने होटल-ढाबा मालिकों को लेकर आई अहम खबर, लग गई रोक

जालंधर: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने हर बार की तरफ एक बार फिर से सख्त कदम उठाने को लेकर निर्देश जारी किए है। शुक्रवार को जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डी.सी. डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हाईवे के किनारे किसी भी स्थिति में वाहन पार्क न किए जाएं।

उन्होंने कहा कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। डी.सी. ने कहा कि हाईवे किनारे खड़े वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने आर.टी.ए., आर.टी.ओ., पुलिस और सड़क सुरक्षा बल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पर सख्ती से अमल हो। उन्होंने हाईवे पर बने ढाबों के मालिकों को चेतावनी दी कि वे वाहन केवल ढाबे की पार्किंग में ही खड़े करवाएं। यदि ढाबे के बाहर खड़े वाहनों के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो ढाबा मालिक भी जिम्मेदार होंगे। बैठक में एस.डी.एम.-कम-ए.डी.सी. (डी) विवेक कुमार मोदी, सचिव आर.टी.ए. बलबीर राज सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम सुमनदीप कौर, ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल, रोड सेफ्टी कमेटी पंजाब के मेंबर विनोद अग्रवाल, जिला रोड सेफ्टी कमेटी के मेंबर तरसेम कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

गांवों और हाईवे को जोड़ने वाली रोड़ प्वाइंट्स पर साइनबोर्ड, रंबल स्ट्रिप और रोड स्टड लगाए
डी.सी. ने कहा कि जहां भी गांवों की सड़कें हाईवे से मिलती हैं, वहां वाहनों की रफ्तार कम कराने के लिए साइन बोर्ड, रंबल स्ट्रिप और रोड स्टड लगाए जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और मंडी बोर्ड के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। साथ ही दिन के समय शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने के आदेश भी दिए।

आपातकालीन नंबर और हैल्पलाइन सुविधा
डी.सी. ने बताया कि हाईवे पर वाहन खराब होने या किसी अन्य मदद के लिए लोग राष्ट्रीय राजमार्ग हैल्पलाइन 1033 या आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं ट्रैफिक जाम, अनाधिकृत कट, ट्रैफिक लाइट समस्या या अन्य सुझावों के लिए जिला प्रशासन ने व्हाट्सएप हैल्पलाइन 9646-222-555 जारी की है। प्राप्त शिकायतें संबंधित विभाग को भेजी जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button