राजस्थान में बाढ़ का कहर… कई गांव पूरी तरह पानी में डूबे, 8 जिलों में स्कूल बंद

राजस्थान के ज्यादातर जिलों में पिछले कुछ दिनों से बरसात देखने को मिल रही है. बारिश के कारण यहां जनजीवन पर बुरी तरह से असर पड़ा है. मूसलधार बरसात के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पानी भर गया है. इससे शहरों, कस्बों और गांवों में बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सीकर के श्रीमाधोपुर में 32 और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 25 मिलीमीटर पानी बारिश हुई.
नीमकाथाना में 54, रींगस-पलसाना में 31-31 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. सिरोही के माउंट आबू में 45, पाली में 24, झुंझुनूं के बिसाऊ में 45, हनुमानगढ़ के रावतसर में 28, डूंगरपुर के देवल में 50, डूंगरपुर शहर में 42 और चिकली में 27 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. इसके अलावा दौसा के महुवा में 25, चूरू के राजगढ़ में 45, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 48, ब्यावर में 30 और बालोतरा के कल्याणपुर में 25 मिलीमीटर पानी बरसा.