खराब मौसम की वॉर्निंग आई थी… क्या चूक की वजह से गईं जम्मू में 32 जानें? उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

जम्मू-कश्मीर में बीते दिन तेज बारिश और बादल फटने के कारण तबाही मच गई. इस घटना में 32 लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी से हर नेता ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है. घटना के बाद से ही कई टीमें राहत और बचाव का काम कर रही हैं. सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, इसके साथ ही उन्होंने टीमों को काम तेज करने का आदेश दिया. पूरे हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि मौसम की जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया. इस बारे में हम बाद में बात करेंगे फिलहाल लोगों को बचाना और उनकी मदद करना हमारी प्राथमिकता है.
सीएम उमर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ” मैंने अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें स्थिति की पूरी जानकारी दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी. आज थोड़ी राहत मिली है क्योंकि बारिश लगभग थम गई है. निचले इलाकों से पानी कम होने लगा है.