बिहार
दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होगी आसान

दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बिहार घर वापस जाने वाले लोगों को लिए राहता की खबर आई है. इन त्योहारों पर घर जाने वाले लोगों के लिए बस की भी सुविधा मिलने वाली है. त्योहारों के दौरान बिहार सरकार 20 सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, और पश्चिम बंगाल के लिए बसें चलाई जाएंगी. ये बसें पीपीपी मोड पर चलाई जाएंगी ताकि पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन हो सके.
इस संबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के फुलवारीशरीफ स्थित निगम परिसर में सोमवार को प्रशासक अतुल वर्मा की अध्यक्षता में बस ऑपरेटरों के साथ बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए.