देश
‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमकी

झारखंड के जमशेदपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इसमें दिखा कि एक युवती जान की परवाह किए बिना बिजली के टॉवर पर चढ़ने लगी. लोग उसे रोकते रहे, मगर युवती ने किसी की भी बात नहीं मानी. जैसे ही वो टॉवर पर 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंची, वहां से चिल्लाने लगी- मेरे बॉयफ्रेंड को बुलाओ, नहीं तो यहीं से कूद जाऊंगी. यह सुनते ही नीचे खड़े लोग चौंक गए. तुरंत पुलिस को बुलाया गया.
पुलिस ने भी लड़की को समझाते हुए कहा- बेटा नीचे उतर आओ. मगर युवती नहीं मानी. बार-बार वो बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद करने लगी. आखिरकार पुलिस को टाटा कंपनी की मदद लेनी पड़ी. फिर दो घंटे बाद लड़की का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया.