दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल

इन दिनों मानसून का देश भर में रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और पहाड़ दरकने की घटनाएं हो रही हैं. पानी से लबालब भरी नदियां तबाही मचा रही हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. जम्मू, कठुआ, भद्रवाह, उधमपुर और बटोटे में मूसलाधार बरसात हुई. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, मंडी और धर्मशाला में बरसात हुई. धर्मशाला और मंडी में अकेले 24 घंटों में 100 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिली. दिल्ली में मौसम विभाग ने आज भी बारिश और आंधी चलने का अनुमान जताया है. इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी बारिश और आंधी का दौर थमने वाला नहीं है. दिल्ली में 30 अगस्त तक बारिश के साथ आंधी चल सकती है. 31 अगस्त और एक सिंतबर को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.