देश
ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ऑपरेशन महादेव में शामिल जवानों को सम्मानित किया. इस ऑपरेशन में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था. जवानों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे सैनिकों ने दुनिया को दिखा दिया कि आतंकवादी चाहे कोई भी रणनीति अपनाएं, वे अब भारत को नुकसान पहुंचा कर बच नहीं सकते हैं.
ऑपरेशन महादेव को सफलतापूर्वक देने वाले जवानों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और समस्त जनता की ओर से मैं सभी सुरक्षा बलों को देशवासियों के मन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए बधाई देता हूं.